Bigg Boss 9: रिषभ ने दिखाया जलवा

आज घर में वाइल्ड कार्ड रिषभ सिन्हा की एंट्री होगी. रिषभ की एंट्री के साथ ही घर के सदस्य समझ जाएंगे कि मुश्किलों के दौर का आगाज हो गया है. 

Advertisement
रिषभ सिन्हा (बिग बॉस 9) रिषभ सिन्हा (बिग बॉस 9)

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

आज घर में वाइल्ड कार्ड रिषभ सिन्हा की एंट्री होगी. रिषभ की एंट्री के साथ ही घर के सदस्य समझ जाएंगे कि मुश्किलों के दौर का आगाज हो गया है. रिषभ कहेगा कि एक्शन और तहलका का समय आ गया है. जब घर के लोग रिषभ सिन्हा से पूछेंगे कि वे क्या करते हैं तो उनका जवाब होगा, 'मैं कमाल करता हूं.'

Advertisement

रिषभ फ्लास्क से पानी निकालकर पी लेगा और किश्वर इससे गुस्सा हो जाएगी. वह रिषभ से कहेगी कि दूर रहे और गिलास से पानी पिए. फिर रिषभ घर के सदस्यों से एक-एक करके बात करेगा, और सबसे पहले मंदाना के पास जाएगा. मंदाना से कहेगा कि वे उनकी फेवरिट हैं और मंदाना को वे ड्रामा क्रिएट करने के लिए और भी कई टिप्स देगा. वह प्रिंस से भी बात करेगा.

दिगंगना रिषभ सिन्हा के साथ अपने अतीत पर झलक डालती नजर आएंगी. वह खुलासा करेगी कि दोनों एक ही फिक्शन शो का हिस्सा रहे हैं और उनकी वजह से ही उसे शो छोड़ना पड़ा. उधर, मंदाना और रोशेल उलझ जाती हैं. रोशेल मंदाना को पॉलिटिशन तक कह देती है.

फिर रिषभ मंदाना को सलाह देता है कि रोने-पीटने की बजाए उसे दूसरों को जवाब देना चाहिए. रिषभ स्विमिंग पूल साफ करने लगता है तो रोशेल उसका आभार जताती है तो रिषभ कहता है, 'आप ऐसे ही दर्शन देते रहना और हम ऐसे ही पूल क्लीन किया करेंगे.' रोशेल बात को समझ नहीं पाती है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूल में पानी का लुत्फ लेने लगती है.

Advertisement

गेम में नया ट्विस्ट डालते हुए बिग बॉस की घोषणा होगी कि आज ओपन नॉमिनेशन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. घर के तीन सदस्यों की तस्वीरें जलाकर नॉमिनेशन किया जाना होगा. वहीं, किश्वर रोशेल को रिषभ की बातों का मतलब समझाएगी तो रोशेल उस पर अपना गुस्सा निकालेगी. सुयश भी रोशेल के साथ आएगा, और कीथ भी रिषभ को अपनी जुबान संभालकर बोलने के लिए कहेगा. रिषभ ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement