Bigg Boss 9: बोली टास्क में कटे पैसे, अब मिलेंगे 39 लाख रु. ही

सोमवार को 'बिग बॉस' में घर के सदस्यों को उनका सामान वापस करने का मौका मिलेगा, ऐसे में सभी जोश में आ जाएंगे. इसे नीलामी टास्क का नाम दिया जाएगा. जिसकी वजह से कुछ ऐसा होगा कि पुरस्कार राशि से पैसे कम हो जाएंगे.

Advertisement
'बिग बॉस 9' 'बिग बॉस 9'

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

सोमवार को 'बिग बॉस' में घर के सदस्यों को उनका सामान वापस करने का मौका मिलेगा, ऐसे में सभी जोश में आ जाएंगे. इसे नीलामी टास्क का नाम दिया जाएगा.

'बिग बॉस' का आदेश होगा कि जिन चार सदस्यों (कीथ, सुयश, प्रिंस और दिगांगना) के पास अपना सामान नहीं है, उन्हें अपने बैग्स के लिए बोली लगानी होगी. कम से कम बोली तीन लाख रु. होगी और जितने की बोली लगेगी वह पैसा शो जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि से काट लिया जाएगा.

Advertisement

इस टास्क को सुयश, प्रिंस और दिगांगना को सही से समझ नहीं पाते हैं और सोचते हैं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को उसके बैग मिलेंगे. वे अपने बैग्स के लिए बोली लगाते हैं. यह बात समझते हुए कि पुरस्कार राशि घर के सभी सदस्यों के लिए अहम है, कीथ इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेते हैं और अपने व्हाइटबोर्ड पर जीरो लिख देते हैं. जबकि अन्य तीन को उनके बैग वापस मिल जाएंगे और कीथ की समझदारी की सब तारीफ करेंगे. लेकिन घर के सदस्यों का गुस्सा उस समय फूट पड़ता है जब उन्हें पता चलता है कि पुरस्कार राशि में अब सिर्फ 39,66,667 रु. ही मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement