बिग बॉस के घर में जब तक प्रेम की पींगें न पड़ें मजा ही नहीं आता है. पिछली बार गौहर व कुशाल और अरमान व तनिषा में खूब रोमांस हुआ था. इस बार ऐसे ही प्रेम के बीज गौतम गुलाटी और डियांड्रा के बीच पड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों ही बिग बॉस के घर में अपने खेल का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. इन दिनों अक्सर उन्हें इश्क फरमाते और एक-दूसरे के साथ चुहलबाजी करते देखा जा सकता है.
दोनों को बेडरूम में उस समय मस्ती करते देखा गया, जब डियांड्रा कहती हैं कि वे गौतम को जन्मदिन का गिफ्ट देना चाहती हैं. डियांड्रा से गिफ्ट की बात सुनकर गौतम जोश में नजर आने के साथ ही कुछ नर्वस भी नजर आएंगे. दोनों के बीच नया रिश्ता तेजी से आकार लेने लगेगा और डियांड्रा गौतम से पूछेंगी कि क्या उसे डर लग रहा है? डियांड्रा के इरादों को लेकर गौतम थोड़ा हैरत में नजर आते हैं तो वे उससे पूछेंगे कि उनके दिमाग में है क्या और कैमरों की ओर इशारा करेंगे. उसके बाद डियांड्रा गौतम का हाथ पकड़ेगी और उसे बाथरूम में ले जाएंगी और अंदर से दरवाजा बंद कर लेंगी.
जब दोनों बाथरूम से बाहर आएंगे तो करिश्मा डियांड्रा से पूछेंगी कि दोनों के बीच क्या-क्या हुआ. डियांड्रा शरमाते हुए पहले तो करिश्मा के सवाल से कन्नी काटने की कोशिश करेंगी, लेकिन बाद में वे कहेंगी कि उन्होंने गौतम को जन्मदिन का गिफ्ट दे दिया है. आखिर में दोनों को हम तुम के रोमांटिक टाइटल ट्रैक पर नाचते हुए देखा जा सकेगा.
सोनाली को भी गौतम से इश्क?
आज सोनाली भी गौतम के सामने अपने इश्क का इजहार करेंगी. जिसे सुनकर गौतम हैरत में रह जाएंगे. सोनाली कहेंगी कि वे उन्हें यही कहती आई हैं कि वे उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन वे तो उनसे इश्क करती हैं. वे कहेंगी कि उनकी बातों के मायने हैं और वे गौतम के एटीट्यूड की वजह से अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर सकी थीं. गौतम कहेंगे कि तुमने कभी यह बात बताई नहीं. लेकिन गौतम उनको कोई खास तवज्जो नहीं देंगे और अपनी राह लेंगे. इसी तरह सोनाली भी अपनी राह चली जाएंगी.
aajtak.in