Bigg Boss: अली ने प्रणीत को कहा 'कुत्ता'

आज कभी न कभी टास्क के तहत अली और प्रणीत के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी और दोनों एक-दूसरे को काफी भला-बुरा भी कहेंगे.

Advertisement
Big Boss Big Boss

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

मंगलवार को टास्क की शुरुआत होगी और अली से कभी न कभी टास्क के तहत 25 पुशअप्स मारने के लिए कहा जाएगा. अली पुशअप्स की कोशिश करते हैं लेकिन अंत आते-आते उनके पुशअप्स इतने क्लीन नहीं रहते. करिश्मा उनके प्रयासों के लिए उन्हें पॉइंट देती हैं.


प्रणीत दूसरी टीम में होते हैं और उन्हें गुस्सा आ जाता है, इस पर वे करिश्मा पर चिल्लाने लगते हैं. बाद में करिश्मा अली के पॉइंट लेकर प्रणीत की टीम को दे देती हैं. अली वॉशरूम से चिल्लाते हुए आते हैं और प्रणीत के साथ उलझ जाते हैं.


थोड़ी ही देर में यह मस्ती भरी तू-तू मैं-मैं लड़ाई में तब्दील हो जाती है और दोनों ही अभद्र भाषा पर उतर जाते हैं. प्रणीत, अली को बहुत ही 'बकवास इंसान' कहता है, इस पर अली, प्रणीत को 'कुत्ता' कहता है. घर वाले दोनों को शांत करने की कोशिश करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement