Bigg boss 8: खत्म हो गया घर में रेने का सफर

'बिग बॉस 8' में तीन हफ्ते पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली रेने ध्यानी का सफर रविवार रात खत्म हो गया. इसी के साथ प्रणीत और सोनाली इस हफ्ते के वोट आउट में बाल-बाल बच गए. दिलचस्प यह है कि रेने को दो दिन पहले ही घर का कैप्टन बनाया गया था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाईं.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 30 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

'बिग बॉस 8' में तीन हफ्ते पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली रेने ध्यानी का सफर रविवार रात खत्म हो गया. इसी के साथ प्रणीत और सोनाली इस हफ्ते के वोट आउट में बाल-बाल बच गए. दिलचस्प यह है कि रेने को दो दिन पहले ही घर का कैप्टन बनाया गया था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाईं.

गौरतलब है कि घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर रेने और डिम्पी महाजन का प्रवेश हुआ था. रेने इससे पहले 'रोडीज' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उनके बाहर जाने के बाद 'बिग बॉस' के घर की कहानी बेहद दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि फाइनल अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement