शहनाज गिल ने लिए असीम रियाज से मजे, पूछा- क्या लड़का है तू?

बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया जब असीम रियाज शर्मिंदा हो गए. शहनाज ने असीम से पूछा, तूने अपर लिप-फिलर करवाया हुआ है?

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

बिग बॉस रोजाना अपना रुख बदल रहा है. कभी टास्क तो कभी कंटेस्टेंट का स्वभाव शो बदल देता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी घर में एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो अपने अंदाज माहौल हल्का कर देती हैं. हम बात कर रहे हैं शहनाज गिल की.

बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया जब असीम रियाज शर्मिंदा हो गए. शहनाज ने असीम से पूछा, तूने अपर लिप-फिलर करवाया हुआ है? असीम ने शहनाज से कहा, 'कितनी गंदी है तू, मैं कोई लड़की हूं जो ये करवाउंगा. शहनाज ने कहा, तू बहुत क्यूट सी बेबी लगती है. तू यहां बालों में अपने क्लिप भी लगाया कर. तेरे बालों में बैंड लगा दूं. इस बीच शहनाज ने पूछा, तू  लड़का है क्या?

Advertisement

घर में वापसी के बाद सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और असीम रियाज में अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है. जबकि इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज खूब लड़ाई करते थे. असीम-सिद्धार्थ का ये रुख फैन्स के लिए चौंकाने वाला है, लेकिन ये सच्चाई है. सिद्धार्थ जब इलाज के लिए हॉस्पिटल गए हुए थे तो असीम ने कहा था कि वे सिद्धार्थ को बहुत मिस कर रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला का कहना था कि घर में जब से हिमांशी खुराना की एंट्री हुई है तबसे असीम रियाज पूरी तरह बदल गए हैं. अब घर से हिमांशी खुराना बेघर हो चुकी हैं तो असीम फिर से अपने पुराने स्टाइल में वापस आ गए हैं और उनके फैन्स काफी खुश भी हैं क्योंकि उन्हें दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement