बिग बॉस 13: खाने के नाम पर धुआं हो गया रश्मि-सिद्धार्थ का रोमांस, फिर हुई बहस

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने ब‍िग बॉस में अपने शो दिल से दिल तक के एक लव मेकिंग सीन को शो को रीक्रिएट किया था. इसके बाद फैन्स को लगा था कि दोनों के बीच दोस्ती देखने को मिल सकती है. लेकिन एक बार फिर खाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक दूसरे से लड़ पड़े हैं.

Advertisement
रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लगातार लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. शो में सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे  को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन अपने शो दिल से दिल तक के एक लव मेकिंग सीन को शो में रीक्रिएट करने के बाद फैन्स को लगा था कि दोनों के बीच दोस्ती देखने को मिल सकती है.

Advertisement

क्यों लड़े रश्मि और सिद्धार्थ?

लेकिन एक बार फिर खाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक दूसरे से लड़ते नजर आने वाले हैं. खाना खाते हुए सिद्धार्थ रश्मि से कहते हैं कि क्या उन्होंने पिछली रात की जली हुई मैथी से परांठा बनाए हैं. सिद्धार्थ कहते हैं- आलू के परांठे में मैथी की सब्जी डाल दी अंदर. इसके अंदर पूरी जली हुई मैथी है. इसके जवाब में रश्मि कहती हैं कि वो जो जीरा है ना वो थोड़ा ब्राउन हो गया है. उन्होंने कोई मसाले नहीं डाले हैं.

इसके बाद सिद्धार्थ पारस और माहिरा से रश्मि की शिकायत करते हैं. पारस भी रश्मि के लिए कहते हैं कि इतनी क्या दुश्मनी है कि आप किसी को जला हुआ खाना दे रहे हो.

बता दें कि बीते दिनों शो में सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांस देखकर बिग बॉस के फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनकी केमिस्ट्री के कायल हो गए थे. फैन्स को लग रहा था कि अब इन दोनों के बीच दोस्ती को रिश्ता बन सकता है. लेकिन दोनों को फिर से लड़ता देखकर फैन्स को काफी निराशा हो हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement