बिग बॉस 13 में सोमवार का एपिसोड बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग रहा. शो में एक और जहां कंटेस्टेंट्स के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली. वहीं शो के एंडिंग पर प्रोमो में सिद्धार्थ और असीम को लड़ता देख फैन्स काफी निराश भी हुए. लेकिन बावजूद इसके सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि बीते दिन का एपिसोड बिग बॉस सीजन 13 का सबसे एंटरटेनिंग एपिसोड रहा है.
दरअसल, बिग बॉस ने शेफाली जरीवाला और देवोलीना को एक मजेदार टास्क दिया था. इस टास्क में शेफाली और देवोलीना चोर बने थे. टास्क जीतने पर शेफाली जरीवाला को बिग बॉस की तरफ से इनाम दिया गया. इनाम में बिग बॉस ने शेफाली के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज की. शेफाली को पार्टी में अपनी पंसद के किन्हीं 5 लोगों को साथ ले जाने का मौका मिला.
सिद्धार्थ का दिखा रोमांटिक अंदाज-
शेफाली ने पार्टी के लिए अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, हिमांशी खुराना, आरती सिंह और हिंदुस्तानी भाऊ को चुना. ये सभी लोग पार्टी में धमाकेदार डांस करते हुए देखे गए. लेकिन सबकी निगाहें सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला के डांस पर टिकीं रह गईं.
पार्टी के दौरान पूल में सिद्धार्थ शुक्ला आरती सिंह, शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना के साथ रोमांटिक डांस करते हुए देखे गए. शो में पहली बार सिद्धार्थ को रोमांटिक अवतार में देखना फैन्स के लिए काफी एंटरटेनिंग था. लेकिन सिद्धार्थ को घर की लड़कियों के साथ पूल में इस तरह डांस करते हुए देखकर शहनाज गिल काफी दुखी दिखाई दीं. शहनाज के एक्सप्रेशन्स देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि उन्हें सिद्धार्थ का किसी और लड़की के साथ डांस करना बिल्कुल पसंद नहीं आया.
aajtak.in