BB13: कोयना मित्रा ने किया साकी-साकी गाने पर डांस, सलमान खान ने की तारीफ

बिग बॉस के दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड एंरटेनमेंट से भरपूर रहा. शो में कॉमेडी स्टार सुनील ग्रोवर और भारती सिंह के हसबैंड हर्ष लिंबाचिया ने बिग बॉस के घर में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया. साथ ही कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क भी दिए.

Advertisement
सुनील ग्रोवर और हर्ष के साथ डांस करते हुए कोयना मित्रा सुनील ग्रोवर और हर्ष के साथ डांस करते हुए कोयना मित्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

बिग बॉस के दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड एंरटेनमेंट से भरपूर रहा. शो में कॉमेडी स्टार सुनील ग्रोवर और भारती सिंह के हसबैंड हर्ष लिंबाचिया ने बिग बॉस के घर में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया. साथ ही कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क भी दिए. वहीं अपनी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को प्रमोट करने आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी सभी कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस के बदले ईनाम में घर के राशन का सामान दिया.

Advertisement

वीकेंड का वार एपिसोड में साकी-साकी गर्ल कोयना मित्रा ने सुनील ग्रोवर और हर्ष के साथ अपने आइकॉनिक साकी साकी सॉन्ग पर जमकर डांस किया. कोयना की शानदार डांस परफॉर्मेंस को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स समेत नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काफी इंप्रेस दिखाई दिए. वहीं सलमान खान ने भी कोयना के डांस की काफी सराहना की. हालांकि एपिसोड के अंत में कोयना एलिमिनेट हो गईं.

एम जी बेला उर्फ दीपक सिंह बने MTV हसल के विनर, मां को दिया जीत का श्रेय

साकी-साकी सॉन्ग से कोयना को मिली खास पहचान-

बता दें कि कोयना का सॉन्ग साकी साकी साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर का है. कोयना को इस गाने ने बॉलीवुड में एक खास पहचान दी है. उनका ये गाना बेहद हिट रहा और साल 2019 में आई फिल्म बाटला हाउस में इसे नोरा फतेही ने दोबारा रीक्रिएट किया.

Advertisement

बिग बॉस में कोयना मित्रा की जर्नी-

वहीं, बिग बॉस के घर में कोयना की जर्नी की बात करें तो उन्हें हमेशा ही सही गलत को लेकर स्टैंड लेते हुए देखा गया है. कोयना ने शो में डंके की चोट पर अपने विचार सबके सामने रखे. कोयना के घर से बेघर होने पर उनके फैन्स काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर शो के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement