बिग बॉस के घर पहुंचीं TV की नागिन, सिद्धार्थ-शहनाज की दोस्ती देख हुई जलन

शो का प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के कंटेस्टेंट कुछ खाना बनाएंगे और सेलिब्रिटी गेस्ट को बेचते नजर आएंगे.

Advertisement
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

बिग बॉस 13 के मंगलवार के एपिसोड में कैप्टेनसी टास्क के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. मधुरिमा तुली कैप्टन की रेस से बाहर हो गई हैं. टास्क आज भी चलेगा. इसी के साथ आज शो में सेलिब्रिटी गेस्ट भी एंट्री लेंगे.

शो में रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, जय भानुशाली, अर्जुन बिजलानी जैसे सितारे शिरकत लेंगे. सभी स्टार्स संग एक टास्क भी खेला जाएगा. इसी सब के बीच एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बताएंगी कि उन्हें सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती से जलन होती है.

Advertisement

शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती से जलती हैं जैस्मिन

शो का प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के कंटेस्टेंट कुछ खाना बनाएंगे और सेलिब्रिटी गेस्ट को बेचंगे. घर छोटी-छोटी टीम में बंट जाएगा. शो का आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. इसी बीच जैस्मिन सिद्धार्थ संग अपने पुराने दिन याद करेंगी. जैस्मिन बताएंगी कि उन्हें शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती से जलन होती है. क्योंकि एक समय में सिद्धार्थ और मेरी बॉन्डिंग भी वैसी ही थी.

इंडिया फोरम से बातचीत में जैस्मिन ने बताया- हां, सिद्धार्थ और मैं बहुत अच्छए दोस्त थे. हम दोनों साथ में पार्टी करते थे. साथ में खाते थे. डिनर के लिए जाते थे. साथ में हैंग आउट करते थे. दुर्भाग्य से कुछ गलतफहमी के कारण हमारे बीच चीजें खराब हो गईं. सिद्धार्थ बहुत अच्छा इंसान है. उसका दिल बहुत साफ और सुंदर है. मुझे नहीं लगता कि सिद्धार्थ मेरे खिलाफ लंबे समय तक कुछ रखेगा.

Advertisement

बता दें कि जैस्मिन ने सिद्धार्थ शुक्ला संग काम किया है. जैस्मिन शो दिल से दिल तक में सिद्धार्थ के अपोजिट रोल में थीं. दोनों में दोनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement