TV पर विशाल को बेइज्जत करने पर मधुरिमा पर भड़कीं गौहर खान, कही ये बात

नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले विशाल और मधुरिमा बिग बॉस में भी अपने लव और हेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement
मधुरिमा तुली , विशाल आदित्य सिंह , गौहर खान मधुरिमा तुली , विशाल आदित्य सिंह , गौहर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल और पॉपुलर कपल के तौर पर जाने जाते हैं. नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले विशाल और मधुरिमा बिग बॉस में भी अपने लव और हेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

मधुरिमा ने विशाल के लिए क्या कहा?

मधुरिमा और विशाल बिग बॉस के घर में कभी एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते हैं तो दूसरे ही पल एक दूसरे से लड़ाई-झगड़ा करते हुए नजर आते हैं. इन दोनों के बीच का रिश्ता फैन्स के लिए भी एक पहेली बनता जा रहा है.

Advertisement

बीते दिन के एपिसोड में मधुरिमा को रश्मि देसाई और असीम रियाज से विशाल के बारे में बात करते देखा गया. उस समय विशाल भी वहां मौजूद थे. दरअसल, विशाल रश्मि से कहते हैं कि वो अपने स्टेट को दहेज से मुक्ति दिलाना चाहते हैं. विशाल की इस बात पर मधुरिमा उनपर ताना मारते हुए कहती हैं कि पहले अपनी गर्लफ्रेंड से मालदीव घूमने के लिए पैसे लेना बंद करो.

इसके बाद मधुरिमा कहती हैं कि जब भी वो लोग घूमने जाते थे तो बिल देने के टाइम पर विशाल वॉशरूम चले जाते थे और बिल हमेशा मधुरिमा ही देती थीं.

मधुरिमा की इस बात पर बिग की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने ट्वीट में लिखा- कोई ये कैसे दावा कर सकता है कि वो किसी को प्यार करता है जब उसी समय आप उस इंसान को नेशनल टेलीविजन पर बेइज्जत कर रहे हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement