बिग बॉस: विकास गुप्ता की सेक्शुएलिटी पर उठे सवाल, असीम-विशाल ने बनाया मजाक?

बिग बॉस 13 में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. इस सीजन में शो में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की. इनमें से एक सीजन 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता भी शामिल हैं. लेकिन विकास गुप्ता सिर्फ देवोलीना की जगह खेल रहे हैं.

Advertisement
असीम रियाज, विकास गुप्ता असीम रियाज, विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बिग बॉस का कंट्रोवर्सी और लड़ाई-झगड़ों से गहरा नाता है. बिग बॉस 13 में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. इस सीजन में शो में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की. इनमें से एक सीजन 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता भी शामिल हैं. लेकिन विकास गुप्ता सिर्फ देवोलीना की जगह खेल रहे हैं.

असीम ने विकास गुप्ता को क्या कहा?

Advertisement

बिग बॉस के पिछले एपिसोड में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता और असीम रियाज के बीच बहस देखने को मिली. दरअसल, सभी घरवाले डाइनिंग एरिया में बैठकर खाना खाते हैं. तभी असीम घर में रेजर देखते हैं. असीम रेजर के बारे में वहां बैठे विशाल और पारस से पूछते हैं. इसके बाद असीम विकास गुप्ता से कहते हैं कि यहां एक एलोवेरा रेजर भी है. तुम्हें अगर जरूरत हो तो तुम इसे इस्तेमाल कर सकते हो.

विकास और वहां बैठे सभी लोगों को लगता है कि असीम यहां एलोवेरा रेजर की आड़ में विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी पर बात कर रहे हैं. असीम के ऐसा कमेंट पास करने पर विकास गुप्ता असीम को अपने पास बुलाकर कहते हैं कि उन्हें कुछ भी बोलने से पहले सोच लेना चाहिए. असीम अपने बारे में सफाई देते हुए कहते हैं कि पारस भी ये इस्तेमाल करता है और उन्हें किसी गलत अंदाज में उनसे ये नहीं कहा था. इसके बाद विशाल, पारस और शहनाज विकास की नकल उतारकर उनका खूब मजाक उड़ाते हैं.

Advertisement

वहीं, नॉमिनेशन के दौरान घर का कैप्टन होने की वजह से बिग बॉस विकास गुप्ता को ये पावर देते हैं कि वो अपनी पसंद के किसी भी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए सीधा नॉमिनेट कर सकते हैं. विकास अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए असीम को ही घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement