बिग बॉस 13 में इस बार कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ पर खूब चर्चा हुई. शो के होस्ट सलमान खान ने पारस छाबड़ा, आसिम रियाज से लेकर रश्मि देसाई की लव लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे किए. सलमान ने नेशनल टेलीविजन पर सभी को बताया कि अरहान खान पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है.
शो के दौरान सलमान ने इस बात का खुलासा भी किया कि रश्मि की गैरमौजूदगी में अरहान खान की फैमिली उनके घर पर रह रही है. हालांकि, रश्मि ने शो में ये कुबूला था कि बिग बॉस में जाने से पहले वो अरहान को अपने घर की चाबियां देकर गई थीं, लेकिन अरहान की फैमिली का उनके घर में रहना रश्मि के लिए भी काफी शॉकिंग था.
शॉकिंग! बिग बॉस 13 में खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, हुईं एलिमिनेट
अरहान खान की बढ़ी मुश्किलें-
वहीं, बीते दिनों रश्मि देसाई का कनेक्शन बनकर आईं देवोलीना ने शो में एक बड़ा खुलासा किया. देवोलीना ने रश्मि को बताया कि अरहान खान की मां और बहन को रश्मि की गैरमौजूदगी में उनके घर में रहने पर लीगल नोटिस भेजा गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देवोलीना ने रश्मि को बताया कि शो देखने के बाद रश्मि के सोसाइटी के लोगों ने अरहान की फैमिली को रश्मि के घर पर रहने के लिए लीगल नोटिस भेजा है.
Bigg Boss 13: कौन हैं वो कंटेस्टेंट्स जिनसे बिग बॉस 13 के बाद मिलेंगे विशाल? बताया
वहीं, रश्मि की बात करें तो वो शो में अरहान खान संग अपने रिश्ते को खत्म कर चुकी हैं. रश्मि ने बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनका अरहान खान के साथ कोई फ्यूचर नहीं है. लेकिन अरहान खान का कहना है कि उन्होंने रश्मि से अभी भी अपना रिश्ता खत्म नहीं किया है. अब ये तो शो खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि रश्मि अरहान खान संग अपने रिश्ते को दूसरा मौका देती हैं या फिर खत्म करती हैं.
aajtak.in