Dipika Kakar On Shilpa Shinde Makkhi comment दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जबसे बिग बॉस 12 की ट्रॉफी जीती है, सोशल मीडिया पर हेटर्स का एक सेक्शन एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल कर रहा है. इनमें खासतौर पर श्रीसंत के फैंस शामिल हैं. दीपिका के ट्रोलर्स की लिस्ट में सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी हैं. वे शुरुआत से ही दीपिका के विरोध में ट्वीट करती आई हैं. शिल्पा ने कई बार दीपिका को मक्खी और फेक कहकर मजाक उड़ाया है.
बिग बॉस से निकलने के बाद दीपिका से उनके और शिल्पा के बीच की तनातनी के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे खुद नहीं पता कि शिल्पा मेरे बारे में ऐसा क्यों बोल रही हैं? मैंने तो सीजन 11 में उन्हें सपोर्ट किया था. शायद शिल्पा को मेरा गेम अच्छा नहीं लगा होगा. उन्हें मैं फेक लगती हूूं. ये उनका विचार है. मैं हर किसी की राय का सम्मान करती हूूं.''
बता दें, BB12 में शिल्पा शिंदे के फेवरेट श्रीसंत थे. वे श्रीसंत के लिए जबरदस्त कैंपेन कर रही थीं. दीपिका के जीतने पर शिल्पा की निराशा उनके ट्वीट से साफ देखने को मिली. उन्होंने दीपिका का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया- ''आजकल सभी प्रोडक्ट बनावटी आते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी. सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया. मक्खी पूरा सीजन भुनभुनाती रही. आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई.''
ट्वीट पर #Makkhi winner zindabaad ट्रेंड कर रहा है. दीपिका कक्कड़ का मानना है कि ''जब आप सफलता के पड़ाव पर होते हैं तो एक सेक्शन ऐसा होता है जो ट्रोल करता है. अगर मैं फेक होती तो साढ़े तीन महीने तक घर में नहीं रह पाती. लोगों की आंखें धोखा नहीं खा सकती. मैंने अपना गेम ईमानदारी से खेला था. मैं ये फक्र से कह सकती हूं कि मैं शो में रियल रही.''
aajtak.in