जुबैर बोले- Bigg Boss के निर्माताओं ने कहा था लड़ाई और गालियां देने को, खोले कई राज

ब‍िग बॉस 11 के घर में होस्ट सलमान खान से पंगा लेने वाले जुबैर खान ने इस रियल‍िटी शाे के बारे में दिलचस्प राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि कंटेस्टेंट को क्या-क्या करने को कहा जाता है.

Advertisement
जुबैनर खान जुबैनर खान

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बिग बॉस 11 के होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट जुबैर खान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जुबैर पुलिस में सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत कर चुके हैं. अब वे बिग बॉस के घर के अंदर के राज खोलने में जुट गए हैं.

बिग बॉस को लेकर अकसर ये सवाल उठता है कि ये वाकई रियलिटी शो है या स्क्रिप्टेड है? इसी से जुड़ी कुछ बातें जुबैर खान ने सामने रखी हैं. उन्होंने कहा, बिग बॉस को रियलिटी शो कहना गलत है, क्योंकि कंटेस्टेंट को दो दिन बाद लड़ाई करने को कहा जाता है. साथ ही अपने साथियों को गालियां देने के लिए भी उकसाया जाता है. शो के निर्माता पहले भरोसा दिलाते हैं कि हम आपकी गालियां एडिट कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है. वे आपकी गालियां टीआरपी पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

मैं विवेक ओबरॉय नहीं, सलमान मुझे हल्के में ना लें: जुबैर खान

जुबैर ने आगे कहा, निर्माता मुझे हर दिन पांच लाइनें बोलने को कहते थे. मुझे ये पता नहीं था कि मुझे किस तरह पब्ल‍िकली प्रेजेंट किया जा रहा है. जब मैं बाहर आया तो पता लगा कि मेरी किस तरह की छवि बनाई गई है. बता दें कि बिग बॉस 11 के घर से निकाले गए कंटेस्टेंट जुबैर ने कहा है कि वो विवेक ओबरॉय नहीं हैं और शो के होस्ट सलमान खान ने उनकी जो बेइज्जती की है उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

जुबैर खान 8 अक्टूबर को एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें इसे लोनावाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. जुबैर सोमवार को लोनावाला पुलिस स्टेशन जा सकते हैं.

Advertisement

Bigg Boss कंटेस्‍टेंट जुबैर ने पुल‍िस में की श‍िकायत, कहा- सलमान ने दी धमकी

एंटोप हिल पुलिस स्टेशन की ओर से जुबैर को लोनावाला स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए लिखित में भी दिया गया. इसमें लिखा गया है कि जुबैर की ओर से कहा गया है कि शो में सलमान ने उनसे कहा कि ‘तेरे को कुत्ता बनाऊंगा, तू बाहर निकल, तेरे को छोड़ूंगा नहीं. जुबैर खान ने मीडिया से बात करते हुए जमकर भड़ास निकाली. जुबैर के मुताबिक सलमान ने उन्हें ‘नल्ला डॉन’ कहा. जुबैर ने कहा, ‘सलमान को बहुत शौक है लोगों की बेइज्जती करने का लेकिन मैं विवेक ओबरॉय या एजाज खान नहीं हूं, मैं इसे हल्के में नहीं जाने दूंगा.’

Bigg Boss: सलमान पर FIR कराने वाले जुबैर की पहचान पर विवाद

जुबैर खान ने कहा कि सलमान और शो को दिखाने वाले चैनल ने उनकी छवि खराब की. जुबैर के मुताबिक वो फिल्म ‘डायरेक्टर’ और ‘अंडर कवर रिपोर्टर’ हैं. जुबैर ने साथ ही अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम या उसकी बहन हसीना पारकर से कोई रिश्तेदारी होने से भी इनकार किया. शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर शो के दौरान ही सिर पकडे बैठे नजर आए. बताया जा रहा है कि बाद में टेंशन में जुबैर ने ज्यादा दवाइयां खा ली थीं. जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को शो के दौरान सलमान ने जुबैर के शो से एविक्ट होने की बात बताई.

Advertisement

जुबैर ने ये आरोप भी लगाया है कि उन्हें तबीयत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल ना ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि ये मामला सरकारी अस्पताल से संबंधित था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement