'बिग बॉस 10' में मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल की दोस्ती की खूब चर्चा रही. शो खत्म होने के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ है और अब जो खबर आ रही है वह बेहद चौंकाने वाली है.
बताया जा रहा है कि मनवीर और नितिभा इन दिनों एक दूसरे से खूब मिल-जुल रहे हैं और दोनों का इरादा शादी करने का है.
बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज
हालांकि 'बिग बॉस' के इस सीजन को जीतने के बाद मनवीर के शादीशुदा होने का खुलासा हुआ और इस पर खूब हंगामा भी
बरपा. कुछ समय तक नानुकर करने के बाद आखिरकार मनवीर ने मान लिया कि उनकी शादी हो चुकी है. हालांकि अब उनकी
पत्नी उनके साथ नहीं रहती है.
यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके मनवीर ने कहा था कि कुछ साल पहले उनकी शादी हुई थी. लेकिन इसमें उनकी
मर्जी शामिल नहीं थी और कुछ ही महीने बाद ये टूट भी गई थी. मनवीर ने यह भी बताया था कि पहली शादी से उनकी एक
बेटी भी है.
मनवीर ने मानी शादी की बात, कहा- डेढ़ साल से अलग रह रही है पत्नी
इस वीडियो को शेयर करने के बाद से बताया जा रहा है कि मनवीर और नितिभा के बीच सब कुछ साफ हो चुका है और वे
अपने रिलेशनशिप को आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं. हाल ही में दोनों की एक मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ रही
हैं.
बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अस्पताल पहुंचे मनवीर गुर्जर
इसी के साथ स्पॉटबॉय में आई एक खबर के अनुसार, दोनों शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं. इस खबर के अनुसार, मनवीर
और नितिभा दोनों अपने रिश्ते में कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
Bigg Boss10: विजेता मनवीर गुर्जर का ये है सलमान खान से कनेक्शन
अगर ऐसा होता है तो वाकई ये उनके और बिग बॉस के फैन्स के लिए अच्छी खबर होगी. आखिर शो में रोमांस करने वाले
अधिकतर कंटेस्टेंट्स का रिश्ता शो के साथ ही जो खत्म होता रहा है.
Exclusive: मनवीर की भाभी को नितिभा नहीं, ऐसी बहू चाहिए
हालांकि यहां सवाल मनवीर की फैमिली का है जो पहले से ही यह कह चुकी है कि उनको नितिभा जैसी बहू नहीं चाहिए! तो देखते हैं कि मनवीर अब सबको साथ-साथ लेकर कैसे चलते हैं...
मेधा चावला