यूपीः बदमाशों ने दलित लड़की को जिंदा जलाया, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

उन्नाव जिले के थाना बारा सागवार में गुरुवार शाम पांच बजे यह घटना हुई, जहां अज्ञात लोगों ने लड़की को जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त लड़की कुछ सामान खरीदने के लिए समीप के बाजार जा रही थी. थोड़ी देर बाद घर से 200 मीटर की दूरी पर उसकी जलती हुई शरीर दिखी. लड़की के घर से निकलने के कुछ ही देर बाद यह घटना हुई थी.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में अपराध पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर एनकाउंटर को अंजाम देने का दावा कर रही है. मगर उन्नाव जिले में गुरुवार शाम को 18 साल की 'दलित' लड़की को जिंदा जलाने के बाद योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

उन्नाव जिले के थाना बारा सागवार में गुरुवार शाम पांच बजे यह घटना हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने लड़की को जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त लड़की कुछ सामान खरीदने के लिए समीप के बाजार जा रही थी. थोड़ी देर बाद घर से 200 मीटर की दूरी पर उसका जलता हुआ शरीर दिखा. लड़की के घर से निकलने के कुछ ही देर बाद यह घटना हुई थी.

Advertisement

बाद में धुआं और आग की लपटों को देखकर गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. मगर दुर्भाग्य से उसे अस्पताल पहुंचाने में देर हो गई और उसे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को गेहूं के खेत में माचिस, खाली प्लास्टिक का डिब्बा और साइकिल पड़ी हुई मिली थी. मगर पुलिस को अभी तक आरोपी को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम भी हो चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक किसी तरह के यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं की गई है. इस घटना से परिवार सकते में है और उन्होंने किसी पर संदेह भी नहीं जताया है.

Advertisement

वहीं पुलिस का कहना है कि वह हर कोण से मामले में जांच कर रही है, लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उसका जवाबदेह किसे कहा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement