आजतक के 'ऑपरेशन बीफ' का बड़ा असर, छापेमारी के बाद डासना में बूचड़खाने को सील किया गया

अल नसीर बूचड़खाने पर स्टिंग ऑपरेशन के बाद ऐसे बूचड़खानों पर कड़ी कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम बनाई जा रही है. साथ ही आजतक से स्टिंग ऑपरेशन की सीडी भी मांगी गई है ताकि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement
ऑपेरशन बीफ हाउस ऑपेरशन बीफ हाउस

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

आजतक के ऑपरेशन बीफ का बड़ा असर हुआ है. गाजियाबाद जिले के डासना में स्थित अल नसीर बूचड़खाने में चल रहे अवैध तरीके से पशुओं के वध पर आजतक के स्टिंग के बाद पुलिस की नींद टूटी. अब तक सो रहे गाजियाबाद प्रशासन को आजतक के स्टिंग ने ऐसा जगाया कि खुद एडीएम सदर तमाम दल बल के साथ पहुंचे और बूचड़खाने पर शिकंजा कसने को मजबूर हो गए.

Advertisement

EXPOSED: बूचड़खानों का दिल दहला देने वाला सच

अल नसीर बूचड़खाने पर स्टिंग ऑपरेशन के बाद ऐसे बूचड़खानों पर कड़ी कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम बनाई जा रही है. साथ ही आजतक से स्टिंग ऑपरेशन की सीडी भी मांगी गई है ताकि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए.छापेमारी के बाद बूचड़खाने को सील कर दिया गया है.

ऑपरेशन बीफ के तहत आजतक के अंडर कवर रिपोर्टर आधी रात के बाद अल नसीर बूचड़खाने के परिसर में पहुंचे तो इनके छुपे कैमरों ने ऐसे भयानक दृश्य कैद किए जिन्हें देखकर कोई भी विचलित हो सकता है. यहां जमीन पर सैकड़ों भैंसें और उनके बछड़े खून से लथपथ फर्श पर बिछे थे. उनके गले तलवारों से कटे हुए थे.

आजतक की इंवेस्टिगेशन टीम ने अल नसीर एक्सपोर्ट्स के बूचड़खाने में तमाम नियमों की धज्जियां उड़ने को रिकॉर्ड किया. ये कंपनी अपनी वेबसाइट पर खुद को फ्रोजन हलाल, भैंस मीट के लिए 'ग्लोबल लीडर' बताती है.

Advertisement

कंपनी की ओर से पशु वध संबंधी अंतरराष्ट्रीय मानकों के पालन और क्वालिटी कंट्रोल को लेकर भी लंबे चौड़े दावे किए गए हैं. लेकिन इंडिया टुडे की जांच में बूचड़खाने में कई नियमों का उल्लंघन होते पाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement