दरियादिली हो तो मनोज वाजपेयी जैसी

फिल्‍म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मनोज वाजपेयी के पिता का रोल निभा चुके जयदीप एहलावत से खुद मनोज वाजपेयी इस कदर इम्प्रेस हैं कि अपने कुछ किरदारों को वे जयदीप की तरफ खिसकाते जा रहे हैं.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

कोई अभिनेता दूसरे अभिनेता से इतना इंप्रेस हो जाए कि वह अपने रोल उसकी ओर बढ़ाने लगे, सुनने में कुछ अजीब लग सकता है. लेकिन यह सच है. फिल्‍म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मनोज वाजपेयी के पिता का रोल निभा चुके जयदीप एहलावत से खुद मनोज वाजपेयी इस कदर इम्प्रेस हैं कि अपने कुछ किरदारों को वे जयदीप की तरफ खिसकाते जा रहे हैं. सुपर्ण वर्मा निर्देशित फिल्म ‘आत्मा’ के लिए खुद मनोज वाजपेयी ने जयदीप का नाम सुपर्ण को सुझाया था.

Advertisement

सुपर्ण बताते हैं, ‘आत्मा के एक अहम रोल के लिए मैं मनोज वाजपेयी को लेना चाहता था. इस सिलसिले में जब मैंने मनोज से बात की तो उन्होंने तुरंत जयदीप का नाम सुझा दिया. सिर्फ यही नहीं उन्होंने मुझे इस बात का भी भरोसा दिलाया कि इस रोल को वह मुझसे ज्यादा अच्छी तरह से कर सकेंगे.’ बकौल सुपर्ण जयदीप ने उस किरदार को वाकई बडी ही खूबसूरती से निभाया है. यह होता है दिलदार ऐक्टर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement