Big Boss: अली ने पी3जी को गांधी और उनके तीन बंदर कहा

'बिग बॉस' के घर का 60वां दिन बातों से भरपूर रहने वाला है. आज मस्ती भरे पलों के साथ घर में काफी कुछ देखने को मिलेगा. गौतम घर के कप्तान हैं और आज जजमेंट टास्क को उन्हें अंजाम देना होगा.

Advertisement
Ali quli Ali quli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

'बिग बॉस' के घर का 60वां दिन बातों से भरपूर रहने वाला है. आज मस्ती भरे पलों के साथ घर में काफी कुछ देखने को मिलेगा. गौतम घर के कप्तान हैं और आज जजमेंट टास्क को उन्हें अंजाम देना होगा. उन्हें एक को सजा और एक को ईनाम देना होगा.

इसके अलावा 'बिग बॉस' गौतम को मौका देते हैं कि वे उपेन के खिलाफ कप्तानी के मुकाबले में उतरने के लिए किसी एक सदस्य का नाम दें. गौतम को टास्क दिया जाता है कि उन्हें घर के हर सदस्य को ध्यान से सुनना होगा और उन्हें गौतम को राजी कराना होगा कि आखिर वे कप्तानी के हकदार क्यों है.

Advertisement

बातचीत में डियांड्रा कहती है कि उसे कप्तान नहीं बनना, जबकि पुनीत गौतम से कहते हैं कि प्रीतम को कप्तान बनाया जाए. गौतम उस समय चुप रहता है लेकिन वह फैसला करता है कि प्रीतम को कप्तान नहीं बनाया जाएगा क्योंकि पिछले हफ्ते के दौरान उसका व्यवहार सही नहीं रहा है. दूसरी ओर करिश्मा गौतम को मनाने की हर कोशिश करती है.

इसके बाद डियांड्रा उपेन के व्यवहार को लेकर करिश्मा से बात करती हैं. इसी बीच जब प्रणीत, पुनीत, प्रीतम और गौतम एक जगह बैठे होते हैं तो अली उन्हें देखकर डिंपी से कहते हैं कि यह गांधीजी के तीन बंदर हैं. चाहे इनमें कितने भी मतभेद क्यों न रहें लेकिन यह हमेशा साथ बैठते हैं. अली पुनीत को गांधीजी बताता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement