BB 13: असीम को जीरो कहने पर भड़कीं हिना खान, पारस छाबड़ा से कही ये बात

बिग बॉस 13 में इस वीकेंड का वार यानी रविवार को बिग बॉस के फॉर्मर कंटेस्टेंट्स हिना खान और उनके बेस्ट फ्रेंड प्रियांक शर्मा एंट्री लेंगे. दोनों घर के कंटेस्टेंट्स के लिए टफ टास्क लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
असीम रियाज, हिना खान, पारस छाबड़ा असीम रियाज, हिना खान, पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बिग बॉस 13 के घर में पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच शुरू से ही रिलेशन कुछ ठीक नहीं रहे हैं. दोनों किसी ना किसी बात पर लड़ते दिख जाते हैं. हालांकि पारस छाबड़ा कई बार अपनी लिमिट से अधिक बोल देते हैं. ऐसी ही हरकत एक बार फिर पारस ने कर दी. लेकिन इस बार उन्हें बिग बॉस की फॉर्मर कंटेस्टेंट हिना खान की खरी-खोटी सुननी पड़ी.

Advertisement

दरअसल, बिग बॉस 13 में इस वीकेंड का वार यानी रविवार को बिग बॉस के फॉर्मर कंटेस्टेंट्स हिना खान और उनके बेस्ट फ्रेंड प्रियांक शर्मा एंट्री लेंगे. दोनों घर के कंटेस्टेंट्स के लिए टफ टास्क लेकर आ रहे हैं. इस टास्क के तहत वे घर के कंटेस्टेंट्स को कहते हैं कि उनके मुताबिक जो उनके दोस्त हैं या उनके लिए खतरा है या फिर उनके हिसाब से वे जीरो हैं, तो उनका नाम लें. इसमें पारस असीम का नाम लेते हैं और उन्हें जीरो बुलाते हैं.

हिना ने कही ये बात

पारस का असीम को यूं जीरो बुलाना हिना को पसंद नहीं आया. उन्होंने असीम के सपोर्ट में कहा कि असीम को बाहर कई लोग बहुत प्यार करते हैं. वे कहती हैं कि असीम कई लोगों के चहेते हैं. पारसा के इस तरह यूं जीरो कहने के जवाब में असीम भी पीछे नहीं हटते. असीम जवाब देते हुए कहते हैं कि पारस ने उन्हें जीरो का जो टैग दिया है, खुद उनकी (पारस की) सोच जीरो जैसी है.

Advertisement

अब इस टास्क में कौन किसका दोस्त है, कौन खतरा और कौन जीरो है यह तो जल्द ही पता चलेगा. बता दें शनिवार को शो में गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर ने सलमान संग जमकर मस्ती की. गुत्थी ने शो में सलमान के रोमांटिक गाने पर खूब ठुमके लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement