जोहानिसबर्ग में भुवी का बिग पंच, बने तीनों क्रिकेट फॉर्मेट्स के सिकंदर

भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर कुमार

तरुण वर्मा

  • जोहानिसबर्ग,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

जोहानिसबर्ग टी-20 में शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी के बाद भुवनेश्वर कुमार अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 28 रनों से पीटकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.  

भुवनेश्वर ने लगाया पंच

204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 175 रन ही बना पाई. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

पहले टी-20 में ही भारत ने दिखा दिया दम, दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया, भुवी ने झटके 5 विकेट

ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने भुवी

आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर ने टेस्ट क्रिकेट में 4 और वनडे व टी-20 फॉर्मेट में 1-1 बार पांच विकेट हॉल लिया है.

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की पारी में 5 या ज्यादा विकेट लेने वाले

उमर गुल (पाकिस्तान)

टीम साउदी (न्यूजीलैंड)

अजंथा मेंडिस (श्रीलंका)

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका)

भुवनेश्वर कुमार (भारत)

भुवनेश्वर कुमार टी-20 फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है.

भारतीय गेंदबाजों का टी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर

Advertisement

6/25  युजवेंद्र चहल  विरुद्ध  इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2017

5/24 भुवनेश्वर कुमार  विरुद्ध  साउथ अफ्रीका , जोहानिसबर्ग, 2018 *

4/08 रविचंद्रन अश्विन विरुद्ध श्रीलंका, वाइजैग, 2016

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement