मैं भूषण परिवार को नहीं छोड़ूंगा: आशीष खेतान

शांति भूषण और प्रशांत भूषण पर हमला करते हुए AAP नेता आशीष खेतान ने मंगलवार को कहा कि उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए वह भूषण परिवार को नहीं बख्शेंगे. आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सदस्य खेतान ने यह भी कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वह सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
आशीष खेतान (फाइल फोटो) आशीष खेतान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

शांति भूषण और प्रशांत भूषण पर हमला करते हुए AAP नेता आशीष खेतान ने मंगलवार को कहा कि उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए वह भूषण परिवार को नहीं बख्शेंगे. AAP की दिल्ली इकाई के प्रमुख सदस्य खेतान ने यह भी कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वह सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.

खेतान ने भूषण परिवार पर बेईमानी से संपत्ति हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं भूषण परिवार को बख्शने नहीं जा रहा हूं. या तो वे अपनी ईमानदारी साबित करें या मेरी बेईमानी.’ खेतान ने संवाददाताओं से कहा, ‘जो हर जगह सरकारी भूमि, मकानों पर कब्जा करते हैं वे दूसरे को कैसे भ्रष्ट कह सकते हैं. खेतान ने कहा कि भूषण परिवार का दामन पाक-साफ नहीं है, ऐसे में वे कैसे किसी पर सवाल उठा सकते हैं. दरअसल प्रशांत भूषण ने खेतान पर एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए पेड न्यूज का सहारा लेने का आरोप लगाया था.

Advertisement

इस आरोप से तिलमिलाए खेतान ने कहा, ‘इस बार उन्होंने आम आदमी पर हमला किया है. उन्होंने मुझे निशाने पर लिया है. मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा. मैं मात्र 6500 रपये के साथ इस शहर में आया था. जो कुछ मैंने हासिल किया है वो अपने कठोर परिश्रम की वजह से हासिल किया है. मेरे पास न तो संपत्ति है और न ही पर्याप्त बैंक बैलेंस है.’ खेतान ने कहा, ‘अगर वे सबूत देते हैं कि मैंने समाचार लिखने के लिए धन स्वीकार किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर वो इसे साबित नहीं कर सके तो उन्हें सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए.’

खेतान की चुनौती का जवाब देते हुए शांति भूषण ने उन्हें चुनौती दी कि वह उनका खुलासा करें. शांति भूषण ने कहा, ‘उन्हें हमारा पर्दाफाश करने दें. उनका पर्दाफाश हो जाएगा. हमारा परिवार देश में सर्वाधिक ईमानदार परिवार है. कोई भी हमारी ईमानदारी पर सवाल खड़े नहीं कर सकता. न तो प्रशांत भूषण की सत्य निष्ठा पर और न ही मेरी सत्यनिष्ठा पर.’

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement