भुवनेश्वर: SUM हॉस्पिटल के मालिक ने किया सरेंडर, हादसे में हुई थी 21 लोगों की मौत

हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में सोमवार को आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई थी. 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हॉस्पिटल पर नियमों को नहीं मानने के आरोप लगे थे.

Advertisement
SUM हॉस्पिटल के मालिक मनोज नायक SUM हॉस्पिटल के मालिक मनोज नायक

अभि‍षेक आनंद

  • भुवनेश्वर ,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

भुवनेश्वर के एसयूएम हॉस्पिटल हादसे को लेकर अस्पताल के मालिक ने स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया है. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में सोमवार को आग लगने से 21लोगों की मौत हो गई थी. 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हॉस्पिटल पर नियमों को नहीं मानने के आरोप लगे थे. इसी को देखते हुए मालिक मनोज नायक ने खांदा गिरी पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है.

Advertisement

घटना के बाद मामले में एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली गई थी. चार कर्मचारियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया था. ज्यादातर मरीजों की मौत दम घुटने से हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. सीएम नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दे दिए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन चैंबर में शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी.

अस्पताल की ओर से पीड़ितों के परिवारवालों के लिए मदद का ऐलान भी किया गया था. अस्पताल की ओर से हादसे में मरे लोगों के परिजनों के 5-5 लाख रुपये की मदद दी जाने की बात कही गई थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिलाया था भरोसा
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अतनु एस नायक ने कहा था कि यदि अस्पताल अधिकारियों को लापरवाही का दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कैपिटल अस्पताल के निदेशक बी बी पटनायक के मुताबिक, हादसे में कई पीड़ित ऐसे थे जो सम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे और जीवन रक्षक प्रणाली पर रह रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement