BHU: छात्रों का प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी, प्रशासन का दावा फेल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों का धरना जारी है. 16 दिन से धरने पर बैठे छात्र शुक्रवार को भजन-कीर्तन करते नजर आए. इससे पहले बीएचयू प्रशासन ने दावा किया था कि छात्रों ने हड़ताल वापस ले ली है.

Advertisement
BHU के छात्रों का धरना प्रदर्शन (फोटो- Anil Jaiswal) BHU के छात्रों का धरना प्रदर्शन (फोटो- Anil Jaiswal)

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

  • बीएचयू में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी
  • फिरोज खान की नियुक्ति पर मचा बवाल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों का धरना जारी है. 16 दिन से धरने पर बैठे छात्र शुक्रवार को भजन-कीर्तन करते नजर आए. इससे पहले बीएचयू प्रशासन ने दावा किया था कि छात्रों ने हड़ताल वापस ले ली है.

गुरुवार से ही बीएचयू प्रशासन की ओर से छात्रों को मनाने की कवायद काफी तेज हो गई थी. गुरुवार शाम को छात्रों के एक दल ने कुलपति से मुलाकात भी की. छात्रों की ओर से कुछ सवालों के लिखित जवाब को बीएचयू की ओर से मांगा गया था. जिसपर बीएचयू की ओर से 10 दिन के भीतर सवालों का लिखित जवाब देने का आश्वासन भी दिया गया था.

Advertisement

इसके बाद से प्रशासन लगातार दावे कर रहा है कि छात्रों का धरना खत्म हो चुका है. छात्रों की मानें तो उनका आंदोलन मजबूती से आगे बढ़ रहा है और जारी रहेगा.

प्रशासन ने किया छात्रों की हड़ताल खत्म होने का दावा

बता दें कि इससे पहले बीएचयू प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान विभाग के छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला किया है. बीएचयू के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा था कि छात्रों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद शुक्रवार को कक्षाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

वीसी ने बैठक में छात्रों को दिया आश्वासन

उन्होंने कहा था कि सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. संस्कृत विभाग के ताले गुरुवार शाम को खोले गए. बता दें कि छात्रों ने 7 नवंबर को अपना विरोध प्रदर्शन शुरू करने पर डिपार्टमेंट को बंद कर दिया था. छात्रों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में वीसी राकेश भटनागर, डीन प्रोफेसर विंध्येश्वरी प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को मांगों की सूची के साथ सौंपा. मुख्य प्रॉक्टर ओपी राय और विभाग के प्रमुख ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनके सवालों का जवाब 10 दिनों के भीतर दिया जाएगा, जिसके बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन बंद करने का फैसला किया.

बीएचयू में फिरोज शाह की नियुक्ति पर क्यों बरपा हंगामा?

धरने की अगुवाई कर रहे पीएचडी स्कॉलर चक्रपाणि ओझा के मुताबिक, यह विरोध फिरोज खान (बीएचयू के प्रोफेसर) का नहीं, बल्कि धर्म विज्ञान डिपार्टमेंट में एक गैर हिंदू की नियुक्ति का है. अगर यही नियुक्ति विश्वविद्यालय के किसी अन्य डिपार्टमेंट में संस्कृत अध्यापक के रूप में होती तो विरोध नहीं होता. यह समझने की जरूरत है कि संस्कृत विद्या कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति पढ़ और पढ़ा सकता है, लेकिन धर्म विज्ञान की बात जब कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति करे तो विश्वसनीयता नहीं रह जाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement