दिल्ली से भोपाल जाने वाले एअर इंडिया की फ्लाइट का बुधवार सुबह टायर फट गया. एअर इंडिया ने इसकी पुष्टि कर दी है. अच्छा रहा कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. विमान में सवाल सभी 95 यात्री सुरक्षित हैं. हादसा भोपाल हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान हुआ.
हादसे के बाद भोपाल से 13 उड़ानें रद्द कर दी गईं. टायर फटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एअर इंडिया ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी. इसके बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.
विकास वशिष्ठ