बिग बॉस में इस हफ्ते रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह, खेसारी लाल यादव, सिद्धार्थ शुक्ला नॉमिनेटेड हैं. सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को सबसे कम वोटने मिलने के अनुमान हैं. इस बीच एलिमिनेशन को लेकर शुक्रवार के एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
बिग बॉस फैनक्लब पर खेसारी के एविक्ट होने का दावा किया गया है. लेकिन ये एविक्शन जनता के वोट्स के अनुसार नहीं बल्कि घरवालों की वोटों के आधार पर हुआ है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, खेसारी लाल यादव को सलमान खान ने नहीं बल्कि बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखाया है.
अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों से उस खिलाड़ी का नाम पूछेंगे जिसका शो में सबसे कम योगदान रहा है. ज्यादातर घरवाले खेसारी लाल यादव और रश्मि देसाई का नाम लेंगे. सूत्रों का कहना है कि रश्मि के मुकाबले ज्यादा वोट मिलने की वजह से खेसारी एविक्ट हो जाएंगे. अब खेसारी के फैंस को खबर की कंफर्मेशन के लिए आज के एपिसोड का इंतजार है.
बिग बॉस में गायब दिखे खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव की बिग बॉस जर्नी बेहद कमजोर नजर आई है. बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले खेसारी सबसे वीक बनकर उभरे. शुरुआती हफ्तों में तो खेसारी को समझ ही नहीं आया कि गेम कैसे खेलना है. राक्षस टास्क के वक्त से खेसारी थोड़ा फॉर्म में दिखे. मगर ये पूरा हफ्ता तो असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई के नाम रहा. ऐसे में पहले से गायब खेसारी को टीवी पर कम ही बार दिखने का मौका मिला.
aajtak.in