एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी बोल्ड तस्वीरें, वायरल

भोजपुरी फिल्मों में अपने सीन्स को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. भोजपुरी, हिन्दी, उड़िया और बांग्ला समेत कई भाषाओं में फिल्में कर चुकीं मोनालिसा लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Advertisement
Monalisa Bold Photos Viral Monalisa Bold Photos Viral

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

कोरोना वायरस दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. वहीं भारत में भी इस महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वायरस के कारण पूरा भारत लॉकडाउन है. ऐसे में नेता से लेकर अभिनेता तक सभी घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया संपर्क का साधन बना हुआ है.

कई बड़े स्टार्स इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों तक पहुंच बना रहे हैं और उन्हें अपने मैसेज डिलिवर कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा कैसे पीछे रह सकती हैं.

Advertisement

भोजपुरी फिल्मों में अपने सीन्स को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. भोजपुरी, हिन्दी, उड़िया और बांग्ला समेत कई भाषाओं में फिल्में कर चुकीं मोनालिसा लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

मोनालिसा ने एक टिकटॉक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें रोमांटिक फिल्मी डायलॉग सुना जा सकता है.

उन्होंने मदर्स डे पर साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की और उससे पहले भी अपनी तस्वीरों से फैंस को मैसेज देती रही हैं. लॉकडाउन के दौरान मोनालिसा ने वर्क आउट की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

मोनालिसा इन दिनों हिन्दी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement