बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा रीजनल सिनेमा में काफी सक्रिय हैं. इस समय वे अपने बंगाली शो के कारण चर्चा में हैं. 'दुपुर ठाकुरपो 2' नाम के इस में मोनालिसा झूमा बोदी का रोल प्ले करेंगी.
इस शो का एक प्रमोशनल सॉन्ग सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें मोनालिसा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
बता दें कि मोनालिसा के शो का ये गाना चर्चा में बना हुआ है. इस गाने में मोनालिसा चश्मा लगाकर डांस कर रही हैं. बताया जा रहा है कि यदि आपको बंगाली नहीं भी आती है तो भी आप इस गाने को खूब इन्जॉय करेंगे. इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
सनी लियोनी के आइटम सॉन्ग पर भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का डांस
‘दुपुर ठाकुरपो 2’ का पहला सीजन काफी हिट रहा था. पहले सीजन में भाभी के रुप में स्वास्तिका मुखर्जी नजर आई थ. ‘दुपुर ठाकुरपो 2’ में झूमा बोदी के 6 दीवाने होंगे, जो कि उन पर मरते है.
बता दें कि मोनालिसा पिछले दिनों एक तस्वीर के चलते ट्रोल हुई थीं. मोनालिसा ने रेड मैक्सी गाउन में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी. लेकिन फोटो की वजह से उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
महेन्द्र गुप्ता