भीमा कोरेगांव की बरसी पर डिप्टी CM अजित पवार पहुंचे जय स्तंभ, दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर बुधवार को जय स्तंभ पहुंचे. वहां दोनों ने भीमा कोरोगांव की 202वीं बरसी पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि वे यहां महाराष्ट्र की जनता की ओर से श्रद्धांजलि देने आए हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

  • बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर भी पहुंचे जय स्तंभ
  • 1 जनवरी 2018 में बरसी के दौरान यहां भड़क उठी थी हिंसा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर बुधवार को 'जय स्तंभ' पहुंचे. वहां दोनों ने भीमा कोरोगांव की 202वीं बरसी पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि वे यहां महाराष्ट्र की जनता की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं.

Advertisement

अजित पवार ने कहा कि यह ऐतिहासिक स्तंभ है. यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. दो साल पहले यहां अप्रिय घटना हुई थी. लेकिन अब सरकार इसे लेकर सावधान है. यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो.

जनता से शांति बनाए रखने की अपील

अजित पवार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे यहां आएं और शांतिपूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित करें.' साथ ही बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने भी जय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

आपको बता दें कि पुणे पुलिस ने कई लोगों को पिछले सप्ताह नोटिस जारी कर कहा था कि वे 29 दिसंबर के बाद चार दिनों तक यहां नहीं आएं. इनमें मिलिंद एकबोटे, शंभाजी भिड़े और कबीर कला मंच के सदस्य शामिल हैं. ये नोटिस उन लोगों के खिलाफ जारी किया गया है जो दो साल पहले हुई हिंसा मामले के आरोपी हैं.

Advertisement

जब भीमा कोरेगांव में भड़की हिंसा

हर साल जय स्तंभ पर लाखों की संख्या में लोग जमा होते हैं और श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. आज भीमा कोरेगांव युद्ध की 202वीं बरसी है. इस मौके पर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है. भीमा कोरेगांव का युद्ध 1 जनवरी 1818 में अंग्रेजों और पेशवाओं के बीच लड़ा गया था.

1 जनवरी 2018 में बरसी के दौरान यहां हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक एहतियात के तौर पर यहां सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement