Airtel ऑफर: ₹249 में मिलेगा रोज 2GB डेटा, जानें पूरा प्लान

भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो से कड़े मुकाबले के बीच एक नया 249 रुपये वाला प्लान पेश किया है, साथ ही 349 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है. 249 रुपये वाले प्लान की खास बात ये है कि ये सभी के लिए उपलब्ध है. इस प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. वहीं, 349 रुपये वाले प्लान में अब प्रतिदिन 2.5GB की जगह प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो से कड़े मुकाबले के बीच एक नया 249 रुपये वाला प्लान पेश किया है, साथ ही 349 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है. 249 रुपये वाले प्लान की खास बात ये है कि ये सभी के लिए उपलब्ध है. इस प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. वहीं, 349 रुपये वाले प्लान में अब प्रतिदिन 2.5GB की जगह प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाएगा.

Advertisement

249 रुपये वाले प्लान का मुकाबला जियो के 198 रुपये वाले प्लान से रहेगा. इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा के अतिरिक्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाएगा. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 56GB डेटा मिलेगा. जोकि जियो के 198 रुपये वाले प्लान की तरह ही है.

349 रुपये वाले प्लान की बात करें तो अब इसमें पुराने 70GB डेटा की तुलना में 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कुल 84GB 4G डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ प्रतिदिन 100SMS भी दिए जाएंगे. साथ ही कॉल के लिए कोई सीमा भी नहीं रहेगी.

इससे पहले एयरटेल ने 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही 82 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ प्रतिदिन 100SMS भी दिया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने 649 रुपये वाले प्लान को भी रीलॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ 50GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement