भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 72 फीसद लुढ़का

भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा उच्च ब्याज दर, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और कर के लिए धन की व्यवस्था के कारण दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान 72 फीसद लुढ़ककर 284 करोड़ रुपये रह गया. यह लगातार 12वीं तिमाही है जबकि कंपनी का संचयी मुनाफा घटा है.

Advertisement
भारती एयरटेल भारती एयरटेल

भाषा

  • मुंबई,
  • 01 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा उच्च ब्याज दर, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और कर के लिए धन की व्यवस्था के कारण दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान 72 फीसद लुढ़ककर 284 करोड़ रुपये रह गया. यह लगातार 12वीं तिमाही है जबकि कंपनी का संचयी मुनाफा घटा है.

भारती एयरटेल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दिसंबर 2011 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,011 करोड़ रुपए का था.

Advertisement

भारती एयरटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने कहा ‘ब्याज दरों में बढ़ोतरी, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण नुकसान और कर के लिए धन की व्यवस्था आदि के कारण कंपनी का संचयी लाभ प्रभावित हुआ.’ भारती एयरटेल का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुरूआती कारोबार में 2.71 फीसद गिरकर 330.20 रुपए पर पहुंच गया.

अक्‍टूबर से दिसंबर 2012 की तिमाही में कंपनी की कुल आय 9.5 फीसद बढ़कर 20,239 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो पिछले साल की इसी तिमाही में 18,477 करोड़ रुपए थी.

मित्तल ने कहा ‘मूल्य के दबाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण हाल की तिमाहियों में बाजार स्थितियां चुनौतीपूर्ण रहीं जिससे दूरसंचार क्षेत्र और उसके मार्जिन पर असर हुआ.’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बुरा दौर खत्म हो गया है. मोबाइल टेलीफोनी, टेलीमीडिया और डिजिटल सेवा मिलाकर कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 26.22 करोड़ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement