Airtel लाया 289 रुपये का प्लान, 48 दिनों के लिए मिलेंगे ये फायदे

एयरटेल ने बाजार में एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इसकी कीमत 289 रुपये रखी गई है. जानें क्या हैं इस प्लान के फायदे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

भारती एयरटेल ने भारतीय बाजार में एक नया 289 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 48 दिनों के लिए डेटा, वॉयस कॉलिंग और SMS के फायदे मिलेंगे. कीमत के लिहाज से एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला आइडिया के 295 रुपये वाले प्लान से है, जिसकी वैलिडिटी 42 दिनों की है.

दोनों आइडिया और एयरटेल कॉलिंग, डेटा और SMS के फायदे देते हैं लेकिन इनकी वैलिडिटी में अंतर है. एक तरफ जहां एयरटेल 48 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है, दूसरी तरफ आइडिया की ओर से 42 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को दी जा रही है. हालांकि फायदे के मामले में आइडिया एयरटेल से कुछ कदम आगे है.

Advertisement

एयरटेल के नए 289 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, 1GB 2G/3G/4G डेटा और पूरी वैलिडिटी के दौरान प्रतिदिन 100 SMS ग्राहकों को दिए जाएंगे. जैसा कि ऊपर बताए गए इस प्लान की वैलिडिटी 48 दिनों की है. इस प्लान की खास बात ये है कि ये एक ओपन मार्केट प्लान है और इसमें कॉलिंग को लेकर कोई बाध्यता नहीं है.

चूंकि एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला आइडिया के 289 रुपये वाले प्लान से है. ऐसे में अगर आइडिया के 295 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान आंध्र-प्रदेश और केरल जैसे सर्किलों में उपलब्ध है. कंपनी अपने 295 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग (प्रतिदिन 250 मिनट, प्रतिहफ्ते 1000 मिनट),  5GB 2G/3G/4G डेटा और 42 दिनों तक प्रतिदिन 100 SMS दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement