हिंदी सिनेमा के नगीने दिलीप कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करेगी मोदी सरकार?

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभि‍नेता दिलीप कुमार को मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने की चर्चा इंडस्ट्री में खूब हो रही है.

Advertisement
Dilip Kumar Dilip Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभि‍नेता दिलीप कुमार को मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने की चर्चा इंडस्ट्री में खूब हो रही है.

इस सम्मान को लेकर चल रही खबरों के मुताबिक, दिलीप कुमार उर्फ युसूफ खान को मोदी सरकार देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की तैयारी में है. माना जा रहा है दिलीप कुमार को भारत रत्न देकर मोदी सरकार मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी छवि‍ सुधारने की जुगत में है.

Advertisement

93 साल के दिलीप कुमार की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं हैं. इस बाबत अगर सरकार उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा करती है, तो यह सवाल भी सामने होगा कि क्या वह यह सम्मान हासिल करने के लिए मुंबई से दिल्ली आ पाएंगे.

चर्चा यह भी है कि बीमारी के चलते अगर दिलीप कुमार दिल्ली नहीं आ पाते हैं, तो उन्हें उनके घर पर ही इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा सकता है. इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परंपरा से हटकर उनके घर पर ही भारत रत्न से सम्मानित किया था.

दिलीप कुमार को साल 1991 में 'पद्म भूषण', साल 1994 में 'दादा साहब फाल्के' अवॉर्ड और 2015 में 'पद्म विभूषण' अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement