दिल्लीः भाई दूज आज, महिलाएं मुफ्त में करेंगी डीटीसी का सफर

एक बयान के मुताबिक आज डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की यात्रा का किराया महिलाओं से नहीं लिया जाएगा.

Advertisement
दिल्ली परिवहन निगम (फाइल फोटो) दिल्ली परिवहन निगम (फाइल फोटो)

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी की महिलाएं भाई दूज के दिन यानी आज दिल्ली यातायात निगम की बसों से मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. दिल्ली परिहवहन निगम की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली है. शुक्रवार को महिलाएं अपने भाइयों की सलामती के लिए व्रत रखेंगी.

डीटीसी ने एक बयान में बताया कि डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की यात्रा का किराया महिलाओं से नहीं लिया जाएगा. डीटीसी ने एक बयान में बताया, इस दिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीटीसी ने पर्याप्त इंतजाम किया है. दिल्ली सरकार की पहल के अनुसार डीटीसी ने भाई दूज के मौके पर नौ नवंबर को महिला यात्रियों को दिल्ली और एनसीआर में मुफ्त यात्रा देने का फैसला किया है.'

Advertisement

बता दें कि पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली के जश्न के सबसे आखिरी यानी पांचवें दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. भाई दूज का त्योहार बहन और भाई के प्यार का प्रतीक होता है. ये त्योहार रक्षाबंधन की तरह ही होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि इस दिन राखी नहीं बांधी जाती, बल्कि बहनें सिर्फ अपने भाइयों का तिलक करती हैं और आरती उतारती हैं.

इस दिन बहन के घर वस्त्र, उपहार लेकर जाना चाहिए और बहन के घर ही भोजन करना चाहिए. रक्षाबंधन वाले दिन भाई के घर तो भाई दूज के दिन बहन के घर भोजन करना अति शुभ फलदायी होता है. अगर किसी बहन के भार्इ नहीं हो तो वह चंद्रमा की पूजा करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement