रेलवे के 17000 भर्ती के फर्जी विज्ञापन से सावधान!

अगर आप रेलवे सुरक्षा बल में 17000 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. रेलवे ने साफ कर दिया है कि ये विज्ञापन फर्जी हैं, उसके द्वारा कोई विज्ञापन नहीं जारी किए गए हैं.

Advertisement
Indian Railway Indian Railway

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

अगर आप रेलवे सुरक्षा बल में 17000 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. रेलवे ने साफ कर दिया है कि ये विज्ञापन फर्जी हैं, उसके द्वारा कोई विज्ञापन नहीं जारी किए गए हैं.

रेलवे ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में 17,000 कांस्टेबल की भर्ती के लिए कोई विज्ञापन नहीं जारी किए गए हैं और ऑनलाइन दिख रहे ऐसे पोस्ट ‘फर्जी’ हैं.

Advertisement

रेलवे में नौकरी

रेलवे ने यह भी कहा कि कुछ वेबसाइट आरपीएफ में कांस्टेबल की बड़े पैमाने पर भर्ती को लेकर विज्ञापन दिखा रहे हैं. इसे लेकर साफ किया जाता है कि ना तो इस इस तरह का कोई विज्ञापन जारी किया गया है, ना ही रेलवे ने ऐसी कोई प्रक्रिया चलाई है. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि इस तरह का विज्ञापन फर्जी है और इन्हें नजरअंदाज किया जाए.

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

रेलवे ने कहा कि प्रक्रिया के तहत एकमात्र विज्ञापन आरपीएफ और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के लिए 1,599 महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए है जिसके लिए रोजगार समाचार, राष्ट्रीय दैनिकों और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा.
-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement