कॉलेज का नाम: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी- लखनऊ (KGMU)
कॉलेज का विवरण: कई साल तक छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी कहलाने वाले इस संस्थान का 2012 में फिर से पुराना नाम किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रख दिया गया. यहां के पीडियाट्रिक, सर्जरी, न्यूरोलॉजी और ऑप्थेलमोलॉजी देश के बेस्ट डिपार्टमेंट में शामिल हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को 7वां स्थान दिया गया है.
पता: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, चौक, लखनऊ- 226003, उत्तर प्रदेश
फोन: +91 522 2257450, 2257451, 2257452, 2257453
फैक्स: +91 522 2257539
ईमेल: info@kgmcindia.edu
वेबसाइट: www.kgmu.org