सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे

सिम्बायोसिस सोसायटी की सबसे तेजी से बढ़ती शाखा सिमबायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (एससीएसी) की स्थापना 1983 में हुई. सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड संस्था है.

Advertisement
Symbiosis College Symbiosis College

aajtak.in

  • ,
  • 23 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

कॉलेज का नाम: सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे

सिम्बायोसिस सोसायटी की सबसे तेजी से बढ़ती शाखा सिमबायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (एससीएसी) की स्थापना 1983 में हुई. सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड संस्था है. एससीएसी आर्ट्स और कॉमर्स विषयों की पढ़ाई के मामले में देश के अग्रणी संस्थानों में गिना जाता है. एससीएसी में शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए एनएएसी ने इसे A ग्रेड प्रदान किया है. भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण 2015 में बेस्ट ऑर्ट्स कॉलेजों में इस कॉलेज को 14वीं रैंक दी गई है.

Advertisement

पता: सेनापति बापट रोड, पुणें-411004, महाराष्ट्र, भारत
फोन: 020 - 25653903
ईमेल: contact@symbiosiscollege.edu.in
वेबसाइट: http://symbiosiscollege.edu.in/

यहां स्टूडेंट्स को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं-
लाइब्रेरी
लैबोरेटरी
क्लास रूम
स्पोर्टस
कैंटीन
प्लेसमेंट सेल

सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है:
बैचलर ऑफ कॉमर्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स
मास्टर ऑफ कॉमर्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement