मठ के पुजारी ने किया महिला गायिका से रेप!

कर्नाटक के शक्तिशाली धार्मिक गुरु और रामाचंद्रापुरा मठ के मुख्य पुजारी राघवेश्वर भारती के खिलाफ बलात्कार का एक नया मामला दर्ज किया गया है. यह मुकदमा दर्ज कराने वाली कोई और नहीं बल्कि प्रख्यात गायिका प्रेमलता दिवाकर हैं. उनका आरोप है कि पिछले साल के उनके साथ गुरु भारती ने बलात्कार किया था.

Advertisement
धर्म गुरु राघवेश्वर भारती धर्म गुरु राघवेश्वर भारती

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

कर्नाटक के शक्तिशाली धार्मिक गुरु और रामाचंद्रापुरा मठ के मुख्य पुजारी राघवेश्वर भारती के खिलाफ बलात्कार का एक नया मामला दर्ज किया गया है. यह मुकदमा दर्ज कराने वाली कोई और नहीं बल्कि प्रख्यात गायिका प्रेमलता दिवाकर हैं. उनका आरोप है कि पिछले साल के उनके साथ गुरु भारती ने बलात्कार किया था.
 
कर्नाटक राज्य महिला आयोग को दी गई अपनी शिकायत में प्रेमलता ने आरोप लगाया कि उसे बदनाम किया जा रहा है. प्रेमलता का कहना है कि उन्होंने बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है इसलिए बाबा के लोग सार्वजनिक रूप से उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. प्रेमलता ने आयोग से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
 
कर्नाटक सीआईडी राघवेश्वर भारती के खिलाफ बलात्कार के आरोपो की जांच कर रही है, लेकिन इसमें कानूनी बाधा पैदा की जा रही है. प्रेमलता का कहना है कि मैं जांच की प्रगति से हैरान हूं. जबकि आरोपो का सामना करने वाले बाबा को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.
 
गौरतलब है कि पिछले महीने भी एक महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह नाबालिग थी और मठ के एक शिक्षा संस्थान पढ़ रही थी, तो बाबा ने उसके साथ बलात्कार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement