ब्रिस्टल विवाद पर बोले स्टोक्स- मैंने जो भी किया, अपने बचाव में किया

अदालती कार्रवाई के कारण टीम से बाहर होने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में रखा गया है.

Advertisement
बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स

मोनिका गुप्ता

  • लंदन (इंग्लैंड),
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ब्रिस्टल की अदालत में जारी विवादस्पद मामले की सुनवाई के दौरान अपने बचाव में कहा कि उन्होंने जो भी किया अपने और आसपास के लोगों के बचाव में किया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिस्टल विवाद में शामिल स्टोक्स लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि स्टोक्स के खिलाफ ब्रिस्टल में एक नाइट क्लब के बाहर लोगों के साथ मारपीट का मामला दर्ज है. इस मामले पर ब्रिस्टल की एक अदालत में सुनवाई जारी है.

सुनवाई के दौरान स्टोक्स से जब इस हिंसा पर उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि रेयान अली उनकी हाथ में रखी बोतल से हमले की कोशिश में थे.

INDvsENG: बारिश के खलल तक भारत का स्कोर 11/2, कोहली और पुजारा क्रीज पर

स्टोक्स ने कहा, 'मैं अपना और अपने आसपास शामिल लोगों का बचाव कर रहा था. इस कारण वह इस लड़ाई में शामिल हो गए. मैंने जो भी किया उसका फैसला बेहद जल्दी लिया. मैं यह समझ गया था कि इन दो लोगों (अली और रेयान हेल) से बाकी लोगों को भी खतरा हो सकता है.'

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने जो कुछ भी किया अपने बचाव में किया. मुझे इन दोनों लोगों से खतरा महसूस हो रहा था. मैं नशे में नहीं था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement