गोवा के अल्पसंख्यकों के लिए गोमांस खाना जरूरी: CM लक्ष्मीकांत पारसेकर

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शुक्रवार को कहा कि बड़े जानवर (गाय) का मांस राज्य के अल्पसंख्यकों के भोजन का अहम हिस्सा है और उनकी जरूरत है. उन्होंने पशु अधिकार कार्यकर्ताओं से पड़ोसी राज्यों से गोमांस आयात करने के खिलाफ आंदोलन का सुर धीमा करने को कहा.

Advertisement
लक्ष्मीकांत पारसेकर (फाइल फोटो) लक्ष्मीकांत पारसेकर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पणजी,
  • 28 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शुक्रवार को कहा कि बड़े जानवर (गाय) का मांस राज्य के अल्पसंख्यकों के भोजन का अहम हिस्सा है और उनकी जरूरत है. उन्होंने पशु अधिकार कार्यकर्ताओं से पड़ोसी राज्यों से गोमांस आयात करने के खिलाफ आंदोलन का सुर धीमा करने को कहा.

लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कार्यकर्ताओं से मुद्दे पर शांत करने के लिए कहा, जबकि सत्ताधारी दल के एक विधायक भी राज्य में गाय का वध रोके जाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से गैरकानूनी मांस की खेप व पशु अधिकारों के उल्लंघन पर पुलिस दल के साथ छापा मारने की सलाह दी.

विधानसभा में दो पशु अधिकार कार्यकर्ताओं पर हमले पर चर्चा भी हुई है. यह हमला कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तरी कर्नाटक के बेलगाम से गोवा में मंगाई गई खेप को पकड़ने के दौरान हुआ.

पारसेकर ने कहा, 'अल्पसंख्यकों के लिए यह उनके भोजन का अनिवार्य हिस्सा है और उन्हें बड़े के मांस की जरूरत है. यदि आप पड़ोसी राज्यों से आयात होने वाले बड़े जानवरों का मांस सुनिश्चित कर सकते हैं, तो मेहरबानी कर देखिए. वे गोवा के हैं. यह उनके भोजन का हिस्सा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'पशु अधिकार कार्यकर्ता पशुओं के खिलाफ जहां भी अपराध होता है, तो ऐसे जगहों पर पुलिस की मदद जरूर लें. अपने दम पर नहीं जाएं.'

Advertisement

चर्चा के दौरान सत्ताधारी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक लावु मामलेदार ने गोवा में गाय का वध रोकने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement