एडल्ट फिल्मों से बॉलीवुड में कदम जमाने वाली सनी लियोन को नहीं लगता कि उन्हें कभी भी कोई अवॉर्ड मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनके पास्ट के चलते इंडस्ट्री में लोग उन्हें पसंद नहीं करते.
सनी लियोन ने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं है कि मुझे किसी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं जो मुझे पसंद नहीं करते. वो मुझे किसी भी बड़े इवेंट में जीतते नहीं देखना चाहते.'
हालांकि सनी लियोन अक्सर फिल्मी अवॉर्ड समारोह में पति डेनियल वेबर के साथ नजर आती हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे औरों को अवॉर्ड लेते देखना अच्छा लगता है, खासकर उन्हें जिनकी फिल्में मैंने देखी हैं.'
सनी लियोन का मानना है कि उनके पास्ट के चलते उन्हें अवॉर्ड नहीं मिलता. क्या आप उनके इस बयान से सहमत हैं?
aajtak.in