यूपी के बुलंदशहर में रविवार की रात एक किराना कारोबारी से ढाई लाख रुपये लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों की पीट-पीट कर जान ले ली. एक बदमाश खेत में घुसकर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, किराना कारोबारी अरविंद रस्तोगी रविवार की शाम दुकान के कर्मचारी रिफाकत के साथ खानपुर से रकम वसूल कर लौट रहे थे. लड़ाना और बिगराऊं के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने अरविंद को रोक लिया.
इसके बाद तमंचे के बल पर लगभग ढाई लाख रुपये लूट लिए और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. शोर होने पर ग्रामीणों ने बदमाशों ने को घेर लिया. लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. एक बदमाश भागने में सफल रहा.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मारे गए बदमाशों की पहचान हापुड़ निवासी यूनुस और तालिब रूप में की गई है. पुलिस को बदमाशों की एक बाइक मिली है.
aajtak.in