रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीद रहे हैं तो सतर्क हो जाएं

रेलवे अधिकारी पैसेंजर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान वाले स्टेशनों के अलावा अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर घूमते पकड़े जाने पैसेंजर टिकट धारकों का चालान काट सकते हैं. बेटिकट यात्री के नियम के तहत इनका चालान काटा जाएगा.

Advertisement
रेलवे टिकट काउंटर रेलवे टिकट काउंटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

भारतीय रेलवे के प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम 5 से 10 रुपये बढ़ने के बाद से रेलवे प्रशासन की उलझने अब ज्यादा बढ़ गई हैं. एक अप्रैल से यह बढ़ोतरी आय के लिए नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए की गई थी कि इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होगी. लेकिन स्थिति अब यह कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम नजदीकी रेलवे स्टेशन के टिकट के दाम से अधिक हो गया है और यात्री प्लेटफॉर्म टिकट की जगह इन नजदीकी स्टेशनों के टिकट कटा रहे हैं. यही अब रेलवे अधिकारियों की परेशानी का सबब बन गया है.

Advertisement

अब रेलवे स्टेशन पर अपने सगे संबंधियों को छोड़ने आने वाले लोग प्लेटफॉर्म टिकट की जगह लोकल टिकट ले रहे हैं जो उन्हें सस्ता पड़ रहा है. गौरतलब है कि पैसेंजर ट्रेन में सलेम जंक्शन से सलेम टाउन का टिकट केवल पांच रुपये का है. इतना ही नहीं यह प्लेटफॉर्म टिकट की तुलना में पूरे दिन के लिए वैध होता है. प्लेटफॉर्म टिकट केवल 2 घंटे के लिए मान्य होता है.

यानी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में इजाफा होने के बाद यात्री अब पैसेंजर ट्रेन टिकट का दुरुपयोग कर रहे हैं. लेकिन अब रेलवे ने भी इस दुरुपयोग पर नजर रखने का एक उपाय ढूंढ लिया है.

अब रेलवे नजदीकी रेलवे स्टेशन के लिए पैसेंजर ट्रेन की टिकटें उन ट्रेनों के चलने के समय के कुछ देर पहले ही दिया करेगी. जब किसी पैसेंजर ट्रेन का समय नहीं होगा तब ऐसी टिकटें नहीं दी जाएंगी. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अधिकारी को भी निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

ये अधिकारी उन पैसेंजर टिकट धारकों का चालान काट सकते हैं जो पैसेंजर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान वाले स्टेशनों के अलावा अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर घूमते पकड़े गए हों. बेटिकट यात्री के नियम के तहत इनका चालान काटा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement