आज BCCI की सालाना आम बैठक, एजेंडे में सेक्रेटरी चुनाव भी शामिल

बीसीसीआई बुधवार को अपने हेडक्वार्टर में सालाना आम बैठक (AGM)करेगा. भारतीय कंट्रोल बोर्ड की ये बैठक कई मायनों में बेहद खास होने वाली है. ये पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढा समिति की सिफारिशों के साए में बीसीसीआई अपनी एजीएम करेगा. जिसके एजेंडे में ऑनररी सेक्रेटरी का चुनाव भी शामिल है.

Advertisement
अजय शिर्के और अनुराग ठाकुर अजय शिर्के और अनुराग ठाकुर

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

बीसीसीआई बुधवार को अपने हेडक्वार्टर में सालाना आम बैठक (AGM) करेगा. भारतीय कंट्रोल बोर्ड की ये बैठक कई मायनों में बेहद खास होने वाली है. ये पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढा समिति की सिफारिशों के साए में बीसीसीआई अपनी एजीएम करेगा. जिसके मुख्य एजेंडे में ऑनररी सेक्रेटरी का चुनाव भी शामिल है.

एजीएम में बीसीसीआई के एजेंडे
बीसीसीआई ने जो एजेंडा अपने तमाम पदाधिकारियों को भेजे हैं. उसमें बोर्ड सचिव का चुनाव होगा. इसके अलावा प्वाइंट 7 में लिखा है कि, 2016-17 के लिए वर्किंग कमेटी, स्टैंडिंग कमेटी और स्पेशल कमेटी का चुनाव. प्वाइंट नंबर 11 को देखें तो लोकपाल के चुनाव के लिए है. वहीं 12वें नंबर में आईसीसी, एशियन क्रिकेट काउंसिल के लिए बोर्ड के नुमाइंदों के चयन का जिक्र है. इस एजेंडे की कुछ बातें ऐसी हैं कि बीसीसीआई को कोर्ट में घसीट सकती हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का कहना है, 'एजीएम एक रूटीन प्रक्रिया है, सिर्फ तीन दिन बचे हैं. जिसमें हम देखेंगे कि बोर्ड कौन से काम कर सकता है या प्रस्तावों को स्वीकृत कर सकता है.'

Advertisement

नए सचिव का चयन होगा
बोर्ड की इस सालाना बैठक में नए सचिव का चयन होना है. लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से जो भी संकेत मिले हैं. उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अजय शिर्के को फिर से सचिव चुना जा सकता है. हालांकि इस चयन को पारदर्शी और लोकतांत्रिक बनाने के लिए बोर्ड ने नॉमिनेशन फॉर्म निकाला है. नए सचिव का नॉमिनेशन भेजने के लिए बीसीसीआई के पास दो घंटे का समय होगा. जिसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और तुरंत ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस पीबी सावंत को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. अनुराग ठाकुर ने 22 अगस्त को अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के बाद शिर्के को नामांकित किया था. शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद अनुराग ठाकुर को बोर्ड अध्यक्ष बनाया गया था. शिर्के को बीसीसीआई के मौजूदा नियमों की धारा 13 (ए)(2) के तहत नामंकित किया गया था.

Advertisement

बीसीसीआई ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की
लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने के फैसले के खिलाफ बीसीसीआई ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है, जिसमें बोर्ड और राज्य संघों में चुनावों का मसला भी है. हालांकि इस याचिका में कुछ खामियां हैं जिसकी वजह से इसे सुनवाई की तारीख नहीं मिली है.

ऑडिट खाते 2016-17 सालाना बजट पर होगी चर्चा
बीसीसीआई इस बैठक में नौ नवंबर 2015 को हुई पिछली एजीएम के अलावा इस साल 19 फरवरी, 22 मई और पांच अगस्त को हुई तीन विशेष आम बैठक में हुए कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी. बैठक के एजेंडे में सचिव की रिपोर्ट को स्वीकार करना, कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट और पिछले फाइनेंशियल इयर के ऑडिट खाते, 2016-17 का सालाना बजट और दूसरी नियमित मामलों पर चर्चा शामिल है. इसके अलावा कार्य समिति और स्थायी समिति जैसे सीनियर और जूनियर चयन समिति की बीसीसीआई के मौजूदा नियमों के तहत नियुक्ति भी शामिल है. जो लोढा पैनल की सिफारिशों से अलग होगी.

लोढा समिति ने सिफारियों को लागू करने की समय सीमा तय की
लोढा समिति ने अपनी सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने के लिए समय सीमा भी तय कर दी है और बीसीसीआई को निर्देश दिया है कि एजीएम में सिर्फ पिछले साल (2015-16) से संबंधित नियमित कार्य ही होना चाहिए. बीसीसीआई से गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा पहले ही लोढा समिति को 17 सितंबर को पत्र लिखकर आग्रह कर चुके हैं कि बैठक के एजेंडे को देखते हुए बीसीसीआई के खिलाफ ‘अदालत की अवमानना’ की कार्रवाई की जाए. इसके अलावा एजीएम के एजेंडे में लोकपाल की नियुक्ति भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement