CAC नहीं शास्त्री की मानेगी BCCI, जहीर-द्रविड़ की नियुक्ति होगी कैंसिल?

बीसीसीआई के बयान में यह बदलाव पूर्व सीएजी और प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय के हस्तक्षेप के बाद हुआ है. सीओए ने स्पष्ट कर दिया था कि सीएसी के अधिकारक्षेत्र में केवल कोच चुनना था, न कि सपोर्ट स्टाफ.

Advertisement
रवि शास्त्री रवि शास्त्री

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ पर लगातार घमासान जारी है.ताजा घटनाक्रम के तहत बीसीसीआई ने सहायक कोच के सिलेक्शन पर अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा सहायक कोचों की नियुक्ति पर प्रशासनिक समिति (सीओए) द्वारा सवाल खड़े करने के बाद यह 'फैक्ट' सामने आया है.

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई के बयान में यह बदलाव पूर्व सीएजी और प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय के हस्तक्षेप के बाद हुआ है. सीओए ने स्पष्ट कर दिया था कि सीएसी के अधिकारक्षेत्र में केवल कोच चुनना था, न कि सपोर्ट स्टाफ.

Advertisement

इससे पहले बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को कोच बनाने के साथ यह भी घोषणा की थी कि जहीर खान टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि राहुल द्रविड़ विदेशों दौरों पर बल्लेबाजी कोच होंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा था कि सीएसी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सपोर्ट स्टाफ चुने हैं.

इसके बाद ही बीसीसीआई ने नया बयान जारी कर दिया. इसमें यह साफ किया गया कि सपोर्ट स्टाफ के मुद्दे पर भारतीय टीम और कोच रवि शास्त्री के कहने पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा. गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कंसल्टेंट के तौर पर जहीर खान और राहुल द्रविड़ के नाम नहीं हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement