बीसीसीआई से अनुमति ना मिलने से दिल्ली के विश्वविजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द

बीसीसीआई ने कोटला में चले रहे चौथे टेस्ट के दौरान शनिवार को पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी सहित दिल्ली के विश्व कप विजेता (1983 और 2011) खिलाड़ियों को फिरोजशाह कोटला मैदान के अंदर सम्मानित करने के लिए दिल्ली सरकार को स्वीकृति नहीं दी. बीसीसीआई ने कहा कि इस समारोह के कारण नियमों का उल्लंघन हो सकता है.

Advertisement
अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

बीसीसीआई ने कोटला में चले रहे चौथे टेस्ट के दौरान शनिवार को पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी सहित दिल्ली के विश्व कप विजेता (1983 और 2011) खिलाड़ियों को फिरोजशाह कोटला मैदान के अंदर सम्मानित करने के लिए दिल्ली सरकार को स्वीकृति नहीं दी. बीसीसीआई ने कहा कि इस समारोह के कारण नियमों का उल्लंघन हो सकता है.

दस पूर्व क्रिकेटरों को होना था सम्मानित
बीसीसीआई ने कहा कि नियमों के अनुसार मैच के बीच में मैदान पर इस तरह के समारोह की स्वीकृति नहीं दी जा सकती. राज्य सरकार स्टेडियम के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र थी लेकिन मैदान के अंदर समारोह की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद उसने इसके आयोजन से इनकार कर दिया. दिल्ली सरकार ने डीडीसीए को सूचित किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य के 10 दिग्गजों को सम्मानित करेंगे.

Advertisement

बीसीसीआई से नहीं मिली अनुमति
जिन खिलाड़ियों का सम्मान होना था उनमें बिशन सिंह बेदी, मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी शामिल थे लेकिन इस समारोह से बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन हो सकता था. डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंद ने कहा, ‘बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने ईमेल भेजा कि वे टेस्ट मैच के दौरान खेलने के स्थान पर किसी तरह के सम्मान समारोह की स्वीकृति नहीं देंगे. यह संदेश शुक्रवार रात को लगभग 10 बजे मिला. इसमें कहा गया कि मैदान के अंदर किसी चीज की स्वीकृति नहीं दी जाएगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement