बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया एशिया कप रद्द करने का ऐलान, सितंबर में होना था टूर्नामेंट

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को घोषणा की है कि एशिया कप 2020 रद्द हो गया है. यह ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल की गुरुवार को होने वाली बैठक से एक दिन पहले किया गया.

Advertisement
एशिया कप को किया गया रद्द (फाइल फोटो) एशिया कप को किया गया रद्द (फाइल फोटो)

विक्रांत गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है. सौरव गांगुली ने बुधवार को घोषणा की है कि एशिया कप 2020 रद्द हो गया है. ये ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल की गुरुवार को होने वाली बैठक से एक दिन पहले किया गया.

Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि क्या यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी या नहीं. हम अपनी तैयारी कर चुके हैं लेकिन सरकार के नियमों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. हम किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. खिलाड़ियों की सेहत हमारी पहली प्राथमिकता है. हम हालात पर हर महीने नजर रखे हुए हैं.

इस बार मेजबानी की बारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की थी, लेकिन भारत ने जाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद यूनाइटेड अरब अमीरात में टूर्नामेंट का आयोजन कराने का फैसला लिया गया था.

ये भी पढ़ें- गांगुली बोले- IPL दूसरे देश में होना लगभग तय, साल के आखिर तक नहीं खत्म होगा कोरोना

IPL पर क्या बोले गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल को लेकर हमारा प्रयास जारी है. भारत के लिए आईपीएल बहुत महत्व रखता है. हम इंडिया में इसे कराने की कोशिश करेंगे. गांगुली ने कहा कि 4 से 5 वेन्यू में हम इसका आयोजन करा सकते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत से बाहर कराने पर हम सोचेंगे. हमारे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं.

Advertisement

वहीं, भारत से बाहर कौन से देशों में इसका आयोजन कराया जा सकता है, इसपर गांगुली ने कहा कि श्रीलंका में कोरोना के केस कम हैं. दुबई में भी स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन अभी तक बोर्ड में इसपर चर्चा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- गांगुली बोले- नहीं चाहते कि 2020 का अंत IPL के बिना हो, पर अभी कुछ पता नहीं

इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा कि 'पहली प्राथमिकता' भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन है. उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता के बावजूद 2020 में इस लुभावने टी-20 लीग का आयोजन होगा.

बेहद लोकप्रिय टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement