महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट किए जा सकते हैं IPL के मैच, BCCI ने शुरू की तैयारी

बॉम्बे हाई कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पूछा कि क्या वह पुणे से आईपीएल मैच हटाकर कहीं और करा सकता है? कोर्ट ने बोर्ड को बुधवार तक जवाब देने के लिए कहा है. इसके बाद बीसीसीआई महाराष्ट्र से आईपीएल मैचों को हटाने की तैयारी में लग गई है.

Advertisement
महाराष्ट्र से बाहर आईपीएल मैच ले जाएगा बीसीसीआई महाराष्ट्र से बाहर आईपीएल मैच ले जाएगा बीसीसीआई

केशव कुमार

  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पूछा कि क्या वह पुणे से आईपीएल मैच हटाकर कहीं और करा सकता है? कोर्ट ने बोर्ड को बुधवार तक जवाब देने के लिए कहा है. इसके बाद बीसीसीआई महाराष्ट्र से आईपीएल मैचों को हटाने की तैयारी में लग गई है. उसने कानपुर, रांची और इंदौर को ज्यादा मैचों के लिए तैयार रहने के लिए अलर्ट किया है.

Advertisement

पंजाब भी ज्यादा मैचों के लिए तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौ क्रिकेट मैच पुणे और आठ मुंबई में खेले जाएंगे. तीन मैच नागपुर में आयोजित किए जाएंगे. बीसीसीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि मुंबई में आठ में से एक मैच पहले ही आयोजित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अगर हाई कोर्ट कहता है तो आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली या अन्य किसी जगह मैच आयोजित कराने पर सहमति जता दी है.

पानी के इस्तेमाल पर भी कोर्ट ने की खिंचाई
हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में मैदानों के लिए भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल के लिए बीसीसीआई की काफी खिंचाई की थी. जस्टिस वी एम कनाडे और एम एस कार्णिक की बेंच ने गैर सरकारी संगठन लोकसत्ता आंदोलन की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए यह सवाल किया था. राज्य में सूखे के बावजूद स्टेडियमों में भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल को चुनौती देने के लिए याचिका दायर की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement