श्रीनिवासन को हटाने के लिए डालमिया, ठाकुर कर रहे SGM बुलाने पर विचार

लगता है बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने श्रीनिवासन पर कड़ा फैसला लेने का निर्णय कर लिया है. बहुत संभव है कि उन्हें आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद आईसीसी में भारतीय प्रतिनिधि के पद से बर्खास्त कर दिया जाए.

Advertisement
एन श्रीनिवासन एन श्रीनिवासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

लगता है बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने श्रीनिवासन पर कड़ा फैसला लेने का निर्णय कर लिया है. बहुत संभव है कि उन्हें आईपीएल के तुरंत बाद आईसीसी में भारतीय प्रतिनिधि के पद से बर्खास्त कर दिया जाए.

जगमोहन डालमिया की अगुआई में बीसीसीआई में नए पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में बोर्ड के प्रतिनिधि के रूप में एन श्रीनिवासन को हटाने के लिए जल्द आम सभा की विशेष बैठक (एसजीएम) बुलाने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

श्रीनिवासन को बाहर करने के फैसले पर पहुंचने के लिए एसजीएम बुलाने की जरूरत पड़ेगी और डालमिया सचिव अनुराग ठाकुर के साथ इस विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हालांकि तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है क्योंकि सदस्यों को तीन हफ्ते का नोटिस देना जरूरी है.

डालमिया धड़े के एक सदस्य ने बताया, ‘श्रीनिवासन को बाहर करने के लिए सत्ताधारी गुट को दो तिहाई बहुमत की जरूरत है जो 21 इकाइयों का समर्थन है. अगर उनके पास 21 मत सुनिश्चित नहीं हैं तो निश्चित तौर पर वे एसजीएम नहीं बुलाएंगे. डालमिया और ठाकुर को सुनिश्चित करना होगा कि उनके पक्ष में 21 वोट हों.’

इस तरह की खबरें हैं कि 24 मई को एसजीएम बुलाई जा सकती है जो आईपीएल फाइनल की तारीख भी है.

गौरतलब है कि 2010 में ललित मोदी को भी आईपीएल तीन के फाइनल के बाद निलंबित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement